कांग्रेस के खड़गे का बड़बोलापन
माफ करें दोस्तों शब्दों में कुछ कटुता के साथ नेहरू कांग्रेसीयों को जवाब दे रहा हूँ ! #GodFatherOfScammerCongress_I के महासचिव खड़गे ने स्वतंत्रता आंदोलन में अपने प्राण न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानी एवं महापुरुषों को कुत्ता कह कर संबोधन किया है ।मैं नेहरू कांग्रेसीयों और कांग्रेस "आई" से पूछना चाहता हूँ कि मोती लाल , जवाहर लाल , फिरोज खान घांदी ,इंदिरा घांदी ने भारत माँ के स्वतंत्रता आंदोलन में क्या भूमिका निभाई थी ।
जिसके कारण अंग्रेजों के मनपसंद नेता थे ।
नेहरू जेल में Discovery of India लिखते है और गोलवलकर जी काला पानी की सजा काटते हुए अंग्रेजों की यातना सहते हुए प्राण त्याग दीये अपनी मातृभूमि के लिए ••••
।। भारत माता की जय ।।
तो दोस्तों आपकी इस विषय पर क्या राय है हमें कमेंट करके बताये। और हमें फॉलो करते रहे ,नयी नयी खबरे और सुविचार देखने के लिए।
!!! जय हिन्द !!! !! धन्यवाद !!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें