शनिवार, 15 फ़रवरी 2020

अइये अब बीजेपी के बारें में विश्लेषण करते हैं

भाजपा चुनाव क्यो हारती है कारण मेरे हिसाब से- पढे।
केजरीवाल .. "एक सफल राजनीतिज्ञ"
कुछ भी कहिये ..!
भले उसके सोच और मानसिकता की वजह से हम घृणा करते है, पर बंदा नफरत की नहीं सीखने की चीज है ।।
एक विशालकाय भाजपा के सामने अदना सा केजरीवाल अडिग खड़ा रहा ।।
उसे सिर्फ 12-15 % मुसलमानो ने नहीं बल्कि हिंदुओ ने भी वोट दिया है ।।

सोचिए ..!
राज्य दर राज्य हारती bjp ..!
आखिर क्या वजह है ..??
अगर up भी हारे तो ..?? सब कुछ खत्म ।।
वजह ये है कि....भाजपा बात तो हिंदुत्व की करती है वोट हिंदुत्व के नाम पर मांगती है पर योजनाएं जाति आधारित लागू करती है.....!
भावनाएं अपनी जगह .. पर हम bjp की जातिवादी.. वर्गवादी ..भेदभाव वादी योजनाओं की वजह से उ.प्र. और बिहार भी हारने जा रहे हैं ।।
Bjp की योजनाएँ ..!
1- उज्ज्वला योजना ।।
इसमें गैस सिलेंडर सामान्य वर्ग को तभी देने का प्रावधान है जब sc st obc और मुस्लिम वर्ग को देने के पश्चात बचेगा ।।
2- प्रधानमंत्री आवास योजना -प्रैक्टिकली यह सिर्फ शहरी मुसलमानो के लिए बनाई गई है ।।
इसमे ढाई लाख रुपये मकान बनाने के लिए मिलते हैं ...! 
इसकी क्राईटेरिया ऐसी बनाई गई है के उसमे सिर्फ मुसलमान ही फिट बैठते हैं ।।
खास कर के फार्म में शुक्ला ..मिश्रा ..तिवारी ..पांडे .. दूबे ..चौबे...सिंह....सिन्हा....श्रीवास्तव सर नेम वाले फार्म को सरकार का साफ्टवेयर ऑटोमेटिक रिजेक्ट कर देता है ।।
3 - pm आयुष्मान भारत योजना - इसमे 5 लाख तक के इलाज का बीमा कवर दिया जाता है ।। पर किसे ..? जिन्हें मिलता है वो ना भाजपा को वोट देते है ना कभी देंगे ।।
4- स्टार्टअप योजना- ये भी जातिवाद के नींव पर है पहले प्राथमिकता SC-ST को फिर ओबीसी और अंत मे सवर्णों को। 
अब आइए केजरीवाल की योजनाएं देखते हैं ।।
1 - 200 यूनिट बिजली फ्री ।।
इसमे कोई भेदभाव नहीं ..! 
दलित .ब्राह्मण..यादव .. बाउसाहब हिन्दू मुसलमान टाटा अम्बानी .. एमडी ..चपरासी , भइया .. बिहारी जो है सबके लिए है ।। 
2- डीटीसी बस में महिलाओं को मुफ्त यात्रा ।।
कोई भेदभाव नहीं ।। 
सभी जाति की महिलाओं के लिए एक समान ।।
3- हर महीने बीस हजार लीटर मुफ्त पानी ।।
सबके लिए ...! कोई कटेगरी नहीं , कोई जातिभेद नहीं ..! कोई अमीर गरीब नहीं ।।
4-मुफ्त स्कूली शिक्षा ।।
अन्य राज्यो के उलट शिक्षा में कोई भेदभाव नहीं, सभी जातियों के लिए मुफ्त शिक्षा। भाजपा सरकारों जैसी जातीय भेदभाव के आधार पर स्कालरशिप, फ्री साईकल, फ्री किताब वाली योजना नही। सभी जाति वर्ग के सभी बच्चों को एक जैसी सुविधा ।।

गरीब हर जाति में होते है जाति आधारित नही गरीबी आधारित योजनाएं लागू करना होगा, वरना योजनाओं का लाभ जो ले रहे है उनका बड़ा प्रतिशत वोट नही देता, और जो वोट देता है वो भी कटते जाएंगे।
भारत माता की जय।
जय श्री राम
???????????
आप का तिवारी परिवार 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दूनीय की येही कहानी है

😥✅ एक बार एक लड़के ने एक सांप पाला , वो सांप से बहुत प्यार करता था उसके साथ ही घर में रहता .. एक बार वो सांप बीमार जैसा हो गया...