मंगलवार, 11 दिसंबर 2018

किसी को मरके आजादी मीलती हैं. औरक किसी को आजादी के.लिए मरना पडता हैं

Image result for parrot in cage thinking for freedom


एक गांव में एक आदमी अपने तोते के साथ रहता था,एक बार जब वह आदमी किसी काम से दूसरे गांवजा रहा था,तो उसके तोते ने उससे कहा – मालिक, जहाँ आप जा रहे हैंवहाँ मेरा गुरु-तोता रहता है. उसके लिए मेरा एक संदेश ले जाएंगे?क्यों नहीं जरूर !
तोते ने कहा मेरा संदेश है-: आजाद हवाओं में सांस लेने वालों के नाम एक बंदी तोते का सलाम ..वह आदमी दूसरे गांव पहुँचा और वहाँ उस गुरु-तोते को अपने प्रिय तोते का संदेश बताया, संदेश सुनकर गुरु- तोता तड़पा, फड़फड़ाया और मर गया ..जब वह आदमी अपना काम समाप्त कर वापस घर आया,तो उस तोते ने पूछा कि क्या उसका संदेश गुरु-तोते तक पहुँच गया था,आदमी ने तोते को पूरी कहानी बताई कि कैसे उसका संदेश सुनकर उसका गुरु तोता तत्काल मर गया था ।
यह बात सुनकर वह तोता भी तड़पा,फड़फड़ाया और मर गया |उस आदमी ने बुझे मन से तोते को पिंजरे से बाहर निकाला और उसका दाह-संस्कार करने के लिए ले जाने लगा,जैसे ही उस आदमी का ध्यान थोड़ा भंग हुआ,वह तोता तुरंत उड़ गया और जाते जाते उसने अपने मालिक को बताया –"मेरे गुरु-तोते ने मुझे संदेश भेजा था कि अगर आजादी चाहते हो तो पहले मरना सीखो" . . . . . . . .बस आज का यही सन्देश कि अगर वास्तव मेंआज़ादी की हवा में साँसलेना चाहते हो तो उसके लिए निर्भय होकर मरना सीख लो . . .

जय जय श्री  राम

आप का तिवारी परिवार ,,,,,,,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दूनीय की येही कहानी है

😥✅ एक बार एक लड़के ने एक सांप पाला , वो सांप से बहुत प्यार करता था उसके साथ ही घर में रहता .. एक बार वो सांप बीमार जैसा हो गया...