मंगलवार, 18 मई 2021

कुछ कहे या ना कहें कुछ समझ में नहीं आता इन राजनेताओं को

जब वैक्सीन बन चुकी थी ....तब एक साजिश के तहत मुसलमानों और तमाम मुस्लिम मौलाना मौलवियों ने... यह सवाल उठाने खड़े कर दिए कि ....जब तक वैक्सीन पर हलाल सर्टिफिकेट नहीं लगेगा ...तब तक हम वैक्सिंन नहीं लगाएंगे ।
.
 महीनों तक मुस्लिम समुदाय वैक्सीन ...हलाल है कि हराम है ....इस पर बहस करता रहा ...
यहां तक कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पढ़े-लिखे प्रोफेसर ने भी यह सोचकर वैक्सीन नहीं लगवाया यह इस पर हलाल सर्टिफिकेट नहीं है ।
.
कांग्रेसी नेता मनीष तिवारी ने वैक्सीन पर यह कहा कि ...नरेंद्र मोदी भारतीयों को गिनी पिग बना रहे हैं ...

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने यहां तक कह दिया कि  ....वह अपने यहां कोबिशिल्ड को मंजूरी नहीं देंगे ...क्योंकि उन्हें इस पर विश्वास नहीं है ।
.
 टीवी एंकर और News24 के पत्रकार ने खुलेआम भारतीय वैक्सीन पर सवाल उठाते हुए बीजेपी प्रवक्ता के साथ बहस में कहा .....आप बीजेपी वाले हैं ...आपको भारत में बनी वैक्सीन पर भरोसा है ....आप वैक्सीन लगवाईये ....मैं तो बिल्कुल  नहीं लगवाउंगा  ...क्योंकि मुझे वैक्सीन पर बिल्कुल भरोसा नही है ।
.
आम आदमी पार्टी के आईटी सेल संयोजक ....अंकित लाल ने वैक्सीन पर सवाल उठाते हुए तमाम ट्वीट किए...

राघव चड्ढा ने एक ट्वीट में कहा कि आखिर मोदी को वैक्सीन की इतनी जल्दी क्या है ....

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन ने ...ट्विटर पर वैक्सीन का बेहद घटिया मजाक बनाया ....और भारत की वैक्सीन को खुलेआम फर्जी वैक्सीन कहा...
.
वामपंथी  कार्टूनिस्ट सतीश आचार्य ने ....भारत की वैक्सीन का बेहद अभद्र कार्टून बनाया ...उस कार्टून के अनुसार भारत की वैक्सीन पानी और ग्लूकोस का मिश्रण भर है ...
.
समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ....प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ....उन्हें वैक्सीन पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है ...यह तो बीजेपी की वैक्सीन है ...मैं बीजेपी की वैक्सीन कभी नहीं लगाऊंगा 
.
 इतने बड़े पैमाने पर वैक्सीन  के प्रति नकारात्मकता फैलाया  गया ...  

 और इस नकारात्मक प्रचार की वजह से.... लोगों के मन में ...वैक्सीन के प्रति शंका उत्पन्न हुई....
.
हर वैक्सीन की सेल्फ लाइफ होती है .... वैक्सीन के करोड़ों डोज स्टोर में यूं ही पड़े रहे ....और लाखों डोज वैक्सीन की खराब हो गई.....
.
अब ऐसे में नरेंद्र मोदी ने ....वैक्सीन डिप्लोमेसी किया .... तमाम देशो को भेजा ...यहां तक कि सऊदी अरब को भी .... उन्होंने कई लाख डोज वैक्सीन दिया
.
और जब भारत पर गंभीर आपदा आई ....तब हर उन देशों ने ....भारत को भी दिल खोल कर मदद किया ...जिन्हें भारत ने वैक्सीन दिया था ।
.
सोचिए भारत का विपक्ष कितना निम्न कोटि का है ..
अब वही विपक्ष कह रहा है कि ....
मोदी हमें वैक्सीन  क्यों नहीं दे रहे...?

इस देश की नीतियों में समूल परिवर्तन की जरूरत है ।

साभार पोस्ट:
आप का तिवारी परिवार 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दूनीय की येही कहानी है

😥✅ एक बार एक लड़के ने एक सांप पाला , वो सांप से बहुत प्यार करता था उसके साथ ही घर में रहता .. एक बार वो सांप बीमार जैसा हो गया...