#युद्ध
आपने महाभारत पढ़ी हैं क्या !
....पढ़ी नही तो टीवी पर देखी तो होगी ही!
.........BR चौपड़ा की बनाई महाभारत देखी हैं मैने उसके बाद नही दूसरी नही देखी और इच्छा भी नही रही
👉 पांडवो ने हर सम्भव कोशिश की थी कौरवो से युद्ध नही करने की।
👉.......बचपन में दुर्योधन ने भीम को जहर वाली खीर खिलाई पता होते हुए पांडव चुप रहे
👉.......फिर लाक्षाग्रह में उन्हें जिंदा जलाने का षड्यंत्र हुआ पांडव बच गए पर चुप रहे क्योंकि उन्हें शांति से जीना था न !
👉......युधिष्टर के हिस्से का राज अयोग्य दुर्योधन को देने के लिये देश का विभाजन कर दिया गया लेकिन पांडव चुप रहे
👉......भरी सभा में द्रोपदी का वस्त्र हरण करके उसे नग्न करने की कोशिश हुई उसे वेश्या कहा गया पर पांडव चुप रहे.....
..........वे युद्ध नही चाहते थे क्योंकि उन्हें शांति से जीना था न!
👉.....पांडवो ने 13 वर्ष जंगलों में बिताए अज्ञातवास झेला फिर अपना हक मांगा पर दुर्योधन ने नीचता पूर्वक मना किया।
............पांडवो ने केवल पांच गांव मांगे !! दुर्योधन वह भी नही दे सका उसने साफ कहा
👉👉 सुई की नोक जितनी भूमि नही दूंगा!!
................याद रखिये #सुई की नोक जितनी!
आखिर न चाहते हुए सेनाएं आमने सामने हुई !
👉 ........अर्जुन ने फिर भी युद्ध के लिये मना कर दिया था कि मुझे युद्ध नही करना हैं
तब!
तब श्रीकृष्ण ने कहा
👉 हे! अर्जुन युद्ध तो तुम्हे करना ही पड़ेगा !
युद्ध तुम नही चाहते #दुर्योधन_चाहता_है!
...................कब तक शांति की रट लगाए बैठे रहोगे !
👉 ...युद्ध तुम्हारा विकल्प नही, दुर्योधन का हैं!
👉..........दुर्योधन को लड़ना हैं वह हर हाल में तुमसे लड़ता रहेगा,
👉....... तुम सारे अपमान भूलकर भी शांति चाहते हो पर वह नही चाहता की तुम शांति से रहो!!
तब कृष्ण थे तो अर्जुन समझ गया
आज!
आज कृष्ण नही हैं उनके वचन याद कीजिये!
ग्रँथ लाल कपड़े में लपेटकर अगरबत्ती करने के लिये नही होते
उन्हें पढिये रास्ते स्पष्ट नजर आएंगे....!
जय श्री कृष्णा !
हर हर महादेव जय परशुराम
आप का तिवारी परिवार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें